Syllabus of Hindi for post graduate course in Kumaun University ~ Kumaun University Nainital

Sunday, 24 May 2015

Syllabus of Hindi for post graduate course in Kumaun University


Kumaun university logo

सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के हिंदी विभाग में हिंदी भाषा-साहित्य तथा लोकसाहित्य के कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जिनको स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाया जाता है। स्नातक तृतीय वर्ष के द्वितीय प्रश्नपत्र में तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्ध के तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्नपत्र में ‘कुमाउनी भाषा तथा साहित्य’ के विशेष अध्यापन की व्यवस्था है। सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत तृतीय सत्र में द्वादश प्रश्नपत्र, चतुर्थ सत्रार्ध में त्रयोदश तथा चतुर्दश प्रश्नपत्र के रूप में कुमाउनी भाषा-साहित्य एवं लोकसाहित्य पढ़ाया जाता है।

HINDI

Syllabus at P.G. level(Semester System) in KU

 






Syllabus of Hindi for Post Graduation, Hindi Syllabus for PG Course in Kumaun University, Syllabus of Hindi for all Semester in KU.

0 comments :

Post a Comment